सिंगरौली। एक अदद नौकरी की तलाश में निकले सिंगरौली के 10 बेरोजगारों से एक दलाल ने 30-30 हजार रुपए भी ले लिए और उन्हें आंध्रप्रदेश के किसी ठेकेदार को सौंप दिया। जिसने सभी को बंधक बना लिया है।
जिले के गहिलरा गांव में रहने वाले परिजनों ने बुधवार को कोतवाली थाने पर पहुंचकर 10 लोगों को बंधक बनाए जाने की सूचना पुलिस को दी।
परिजनों के मुताबिक, बंधक बनाए गए युवकों में से राजेश नाम के युवक ने किसी तरह चोरी-छिपे फोन कर आपबीती सुनाई। मामला सामने आने के बाद से परिजन घबराए हुए हैं।
हिम्मत जुटाकर बंधक बनाए गए युवकों के डरे सहमे परिजनों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांव के दो ठेकेदार काम दिलाने के नाम पर उन्हें इटारसी लेकर गए थे। नौकरी दिलाने के एवज में सभी से 30-30 हजार रुपए भी लिए गए थे। ठेकेदरों ने सभी को आंध्रप्रदेश भेज दिया, जहां इन युवकों को बंधक बनाकर रखा गया है।
