विवेक गुप्ता/खिरकिया। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश जिला इकाई हरदा के विकासखंड खिरकिया की ब्लाक स्तरीय बैठक श्रीगुप्तेश्वर मंदिर चारूवा मे संपन्न हुई।बैठक में संघ के जिला उपाध्यक्ष गजराज गौर ने संघ की आगामी रूप रेखा के बारे मे अवगत कराया तथा ब्लॉक स्तर पर अतिथि शिक्षको को होने वाली समस्याओ का समाधान एंव उनके द्वारा किये गये प्रश्नो का निराकरण किया। श्री गौर ने आगामी माह की रुपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए 15 दिसम्बर को भोपाल में होने वाले एक दिवसीय सविनय धरना और वादा निभाओ रैली में ब्लॉक के सभी अतिथि शिक्षको को अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दर्ज कराने का आह्वान किया है। बैठक मे संघ के जिला प्रवक्ता विवेक गप्ता ,ब्लॉक अध्यक्ष संतोष छलोत्रे ,सचिव भूपेंद्र दशोरे,महिला मोर्चा अध्यक्ष कुमारी पुजा शर्मा,आशीष मालवीय,लोकेश राय,मनीष चंदेल एवं अन्य अतिथि शिक्षक मौजूद थे।बैठक की कार्ययोजना के बारे में सभी अतिथियो को संकुल चारूवा के पदाधिकारीयो ने अवगत कराया तथा सभी अतिथि शिक्षको ने अपने विचार रखे।