सुधीर ताम्रकार/ बालाघाट। फर्जी टीपी और हेम्बर लगाकर कीमती इमारती लकडी परिवहन किये जाने के मामले की जांच कर रहे बालाघाट पुलिस के विशेष जांच दल ने कल छत्तीसगढ राज्य के राजनांदगांव स्थित एक टिम्बर मर्चेन्ट की राईस मिल में कल दबिश देकर लगभग 7 लाख रूपये मूल्य के 358 लट़ठे जप्त किये तथा शिव टिंबर के प्रोप्राइटर नंदलाल पिता रतनसिंह पटेल उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के विशेष जांच दल ने कल तडके 4 बजे राजनांदगांव पहुचकर अपनी कार्यवाही शुरू की जो कल दिनभर चलती रही इस कार्यवाही से राजनांदगांव के लकडी के कारोबारियों में हडकंप मच गया है। टिम्बर मर्चेन्ट की गिरफतारी के बाद इस मामले में अब तक 9 लोग गिरफतार हो चुके है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अवगत कराया की नंदलाल पटेल द्वारा राजनांदगांव में शिव टिंबर के नाम से लकडी का कारोबार किया जा रहा था उसके द्वारा एक अन्य शिवजी रामजी पटेल के नाम से साॅ मिल भी चलाई जा रही थी जब विशेष जांच दल ने दोनो स्थानों में दबिश देकर उनकी साॅे मिल के परिसर में पाई गई लकडियों के दस्तावेजों की जानकारी ली गई तो उसके पास पर्याप्त दस्तावेज नही पाये गये।
जप्त शुदा लकडी के लठटों में बगैर हेम्परिंग के पाये गये तो कुछ लटठों में फर्जी हेम्बर मार्क संपत्ति चिंह होना पाया गया।
श्री तिवारी ने बताया की इस अवैध कारोबार के सूत्र महाराष्ट से भी जुडे होना पाये गये हैं उन संदिग्ध लकडी के व्यापारियों के यहां दबिश दी जायेगी।
