मुरैना। प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी को लाख जतन करते आपने भी देखा होगा परंतु यहां अपनी पत्नी से मिलने के लिए एक युवक को किडनेपिंग की कहानी रचनी पड़ी। उसकी पत्नी इन दिनों मायके में है और उससे मिलने के लिए युवक को झूठ बोलना पड़ा।
सबलगढ़ थाना पुलिस के मुताबिक, बुधवार को गदापुरा में एक युवक अपने घर से किसी काम को लेकर बाहर जाने की बात कहकर गया था। जिसके बाद गुरुवार को परिजनों को युवक का फोन आया जिसमें उसने अपने किडनैप होने की बात कही। इस पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कुछ ही घंटों बाद युवक खुद घर पहुंच गया। जानकारी मिलने पर जब युवक से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने किडनैपिंग को लेकर गोल-मोल जवाब देना शुरू कर दिया, जिससे पुलिस को शक है कि युवक झूठ बोल रहा है।
दरअसल, युवक की शादी कुछ ही समय पहले हुई है और उसकी पत्नी इन दिनों मायके में रह रही है। युवक के घरवाले उसे पत्नी से मिलने नहीं देते। इसलिए उसे यह कहानी रचनी पड़ी।
