पढ़िए आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल का बयान

प्रिय अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी संवर्ग के साथियोँ आप सभी को आजाद अध्यापक संघ की ओर से धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाऐ ।। साथियो दिनाँक 08-11-2015 दिन रविवार को रात्री लगभग 10 बजे से 11 बजे तक माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ आजाद अध्यापक संघ ,अध्यापक कांग्रेस ,राज्य अध्यापक संघ ,गुरुजी संविदा अध्यापक संघ ,शासकीय अध्यापक संगठन ,संविदा शिक्षक अध्यापक संघ के पदाधिकारियोँ की वार्ता हुई ।। वार्ता मे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया कि आपका ये आन्दोलन हड़ताल का रास्ता अब ठीक नही है। जिसपर वार्ता मेँ शामिल दो संघ संगठन के पदाधिकारियोँ ने कह दिया कि ये आन्दोलन हमारा नही था ये आजाद अध्यापक संघ का था। 

उन्होने कहा कि हमने इस आन्दोलन को रोकने के सभी प्रयास किये थे लेकिन प्रदेश के अध्यापक अधिक अक्रोशित है। साथियोँ वार्ता मेँ शामिल सभी पदाधिकारियोँ ने अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी संवर्ग की सभी मांगोँ और समस्याओ के निराकरण पर बिन्दूबार चर्चा की माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया की मुझपर आप लोग भरोसा करे। मै किसी भी अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी संवर्ग को उदास निराश और दुखी नही होने दूगाँ। उन्होने कहा प्रदेश मेँ उपचुनावोँ की आचार संहिता समाप्त होते ही मेँ आप सभी के साथ शीघ्र बैठकर प्रदेश के अध्यापक संविदा शिक्षको का भोपाल मे महासम्मेलन या अध्यापक पंचायत का अयोजन की तारीख तय करेगे। साथियोँ प्रदेश के मुखिया ने हमारे साथ न्याय करने का वादा किया है। 

साथियोँ इसलिए आज 09 नवम्बर से आजाद अध्यापक संघ की भोजपुर मंदिर जिला रायसेन से भोपाल तक की वादा निभाओ पदयात्रा को भोले शंकर की पूजा करने के बाद भोजपुर मेँ उपस्थित सभी पदाधिकारियो की सर्वसम्मति से 30 नवम्बर तक स्थगित कर दिया गया है ।। साथियो कुछ संघ संगठनो द्वारा विगत वर्षो के आन्दोलनो की भांति इस आन्दोलन मे पुनः मिलकर धोखा देने कार्य किया गया है। इसलिए साथियोँ अब आजाद अध्यापक संघ आज से किसी वार्ता मेँ अध्यापक संयुक्त मोर्चे का हिस्सा नही है ।। आजाद अध्यापक संघ के सभी पदाधिकारियो से अनुरोध है कि आप सभी अपने अपने संभाग ,जिला ,ब्लाक और संकुल स्तर पर सतत् बैठके अयोजित करके संघ को मजबूत करें ।। और आजाद अध्यापक संघ के मिशन 2015 को सफल बनाने लिए महासम्मेलन की तैयारी मे जुटजाये ।। आपका भाई भरत पटेल प्रांताध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ।।

जैसा कि उन्होंने अपनी फेसबुक पर पोस्ट किया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!