शिवपुरी। आसमान से एक चलता हुआ रॉकेट आया और एक बच्चे के पेट में जा धंसा, इतना ही नहीं, पेट में घुसा रॉकेट वहीं फट गया। बालक ग्वालियर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, छर्च थाना क्षेत्र में नीरज नाम का एक लड़का दिवाली की शाम को जंगल से गाय चराकर लौट रहा था। इसी दौरान किसी ने रॉकेट चलाया जो सीधे नीरज के पेट में जाकर लगा और फट गया। रॉकेट के फटने की वजह से नीरज बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके पेट की आंतें भी बाहर आ गई थीं। घबराए हुए परिजन उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर जिला अस्पताल रेफर किया गया। नीरज को अभी आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक नीरज की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।