मप्र में किसानों को इस साल नहीं मिल पाएगा मुआवजा

भोपाल। मप्र में मौसम की मार से घायल किसानों को 2015 में तो मुआवजा मिलने की उम्मीद नहीं है। अलबत्ता 2016 की शुरूआत में वितरण की संभावना है। अभी तक केवल 1 प्रतिशत किसानों को पैसा मिल पाया है। ढर्रा इतना धीमा है कि वितरण पूर्ण होते होते 6 महीने लग सकते हैं।

राजधानी में ये हाल है
यह काम शुरुआत से ही पिछड़ गया। बीते दस दिन में महज सात हजार किसानों से घोषणा पत्र भरवाए जा सके हैं। इसमें से हुजूर सर्कल में महज 369 किसानों को ही 40 लाख रुपए जारी हो पाए हैं। करीब दस लाख रुपए के बिल लगे हैं। बैरसिया सर्कल में लगभग 90 लाख रुपए मंजूर हो गए हैं। ये खाते में पहुंचना शुरू हो गए हैं। इस हिसाब से शासन से मिली राशि का करीब तीन फीसदी ही बंटने की स्थिति में पहुंच पाया है। इस बीच राहत राशि का काम संभाल रहे पटवारी हड़ताल पर चले गए। इससे प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित हो गई। घोषणा पत्र ही नहीं भर पा रहे। बतौर विकल्प बैरसिया और हुजूर सर्कल में पंचायत सचिवों को इसका जिम्मा सौंपा गया है। पर उस रफ्तार से काम नहीं हो पा रहा है। ऐसे में राहत राशि वितरण से जुड़े अफसर मान रहे हैं कि किसानों तक राशि पहुंचाने में दो-तीन महीने लगेंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!