मप्र में जी,हुजूरी करने वाले अधिकारियों को आईएएस अवार्ड !

भोपाल। मप्र में आईएएस के लिए इस बार जो नाम केंद्र की ओर भेजे गए हैं उनमें योग्य अधिकारियों के बजाए उन लोगों के नाम प्रमुखता से शामिल किए गए हैं जो लम्बे समय से मंत्रियों की जी हुजूरी करते आए हैं। इस लिस्ट के सार्वजनिक होने के बाद हंगामा शुरू हो गया है। सरकार ने कुल 20 नाम भेजे हैं। इनमें आधे से ज्यादा विवादित हैं। अधिकारियों के 8 नाम तो ऐसे हैं जो मंत्रियों के निजी सहायक रह चुके हैं, जबकि 6 अधिकारियों की सीआर में गड़बड़ी है। एक नाम ऐसा है जो व्यापमं घोटाले के एक आरोपी से जुड़ा हुआ है और उसके खिलाफ ईओडब्ल्यू में जांच चल रही है।

  • अफसर मंत्री/नेता क्या हैं संबंध
  1. प्रज्ञा अवस्थी के पति विजय शाह के विशेष सहायक रहे हैं।
  2. संजय गुप्ता राघवजी लंबे समय तक वित्त मंत्री राघवजी के विशेष सहायक रहे।
  3. विशाल नाडकर्णी माया सिंह/रंजना बघेल महिला एवं बाल विकास विभाग में मंत्री के विशेष सहायक
  4. अमिताभ अवस्थी विजय शाह कैबिनेट मंत्री शाह के विशेष सहायक एवं विश्वस्त।
  5. मयंक वर्मा नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री के विशेष सहायक एवं नजदीकी हैं।
  6. राजीव निगम जयंत मलैया वाणिज्यिक कर मंत्री के खास।
  7. सूरज सिंह गोविंद सिंह पूर्व मंत्री के विशेष सहायक एवं विश्वासपात्र।
  8. शमीमउद्दीन उमाशंकर गुप्ता तकनीकी शिक्षा मंत्री के ओएसडी एवं विश्वासपात्र। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!