उपचुनाव: शिवराज की मॉनीटरिंग करेंगे कैलाश विजयवर्गीय

भोपाल। बिहार चुनाव के बाद कैलाश विजयवर्गीय फ्री नहीं होंगे। हाईकमान ने उन्हें मप्र उपचुनाव पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंप दी है। वो चुनाव प्रक्रिया या प्रचार में दखल अंदाजी नहीं करेंगे परंतु शिवराज की मॉनीटरिंग करेंगे एवं उपचुनाव में भाजपा की स्थिति को लेकर सीधे अमित शाह को रिपोर्ट करेंगे।

रतलाम लोकसभा एवं देवास विधानसभा उपचुनाव भाजपा की लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने हुए हैं। बिहार से चुनाव निपटाने के बाद वहां से लौटे नेताओं को इन दोनों क्षेत्रों में भेज दिया गया है। देवास में 2 नवंबर एवं झाबुआ में 4 नवंबर को नामांकन पत्र जमा होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, शिक्षा मंत्री पारस जैन, श्रम मंत्री अंतरसिंह आर्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री सुरेंद्र पटवा को दोनों उपचुनाव की जवाबदारी सौंपी गई है। इनके अलावा दोनों संभाग के विधायकों को भी इलाकेवार जवाबदारी सौंपी गई है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !