सीधी। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक विगत 25 नवम्बर को इंदौर म0प्र0 मेे प्रांताध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी, संघ संभागीय अध्यक्ष गौतममणि अग्निहोत्री द्वारी जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में संघ की सदस्यता,शिक्षक एवं अध्यापक संवर्गकी समस्यायेे, शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य पर प्रतिबंध, अवकाश के दिनोे मेे विभागीय बैठके आयोजित करनेे, कर्तव्यबोध दिवस विकासखण्ड से लेकर प्रदेशस्तर तक कराये जानेे, जीवन के सास्वतमूल्योें पर कार्यशाला आयोजित करना, संचाजक लोक शिक्षक म0प्र0भोपाल के आदेश दिनंाक 06.11.2015 के अनुसार शिक्षक संवर्ग की जिलास्तर पर पदोन्नति सूची जारी करवानेेे हेतु दबाव बनाना, आदि बिन्दुओे पर विचार विमर्श किया गया, शिक्षकीय समस्याओं पर शासनस्तर पर चर्चा करनें का निर्णय लिया गया। बैठक मे रीवा संभाग से संभागीय अध्यक्ष गौतममणि अग्निहोत्री के साथ सभी चारो जिले के अध्यक्ष ब्यंकटेश प्रसाद चतुर्वेदी(सीधी), हरिशकर वर्मा (सिंगरौली,कौशलेन्द्र मणि त्रिपाठी (रीवा),सुधीर तिवारी (सतना) उपस्थित थे।
शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय
November 28, 2015
| भोपाल समाचार से जुड़िए |
| कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
| टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
| व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
| X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
| जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |
Tags
