झाबुओं में भाजपा नेता के यहां आधीरात को डकैती

झाबुआ। भाजपा के कद्दावर नेता एवं इलाके के करोड़पति व्यापारी जगदीश बड़तवाल के यहां रविवार-सोमवार की मिड नाइट डकैतों ने हमला कर दिया। सभी हमलावर 25 साल से कम उम्र के थे और हथियारों से लैस थे। डाकुओं ने दंपत्ति को बंधक बनाया और लाखों की लूट करके फायरिंग करते हुए फरार हो गए। 

फरियादी जगदीश बड़तवाल के मुताबिक रविवार-सोमवार की दरम्यिानी रात अज्ञात बदमाश मकान के पिछले हिस्से से घर के ऊपर आए और वहां शटर पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुस गए। बदमाशों ने जगदीश और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करके उन्हें एक ओर बिठा दिया। जिसके बाद नगदी और सोने-चांदी के गहने अपने साथ ले उड़े। जाते वक्त दहशत बनाए रखने के लिए डाकुओं ने फायरिंग भी की। 

हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल से पुलिस चौकी महज 300 मीटर की दूरी पर है, लेकिन फायरिंग के बाद भी पुलिस को घटना की सूचना करीब 2 बजकर 15 मिनट पर मिली। 

एसपी झाबुआ ने भोपाल समाचार को बताया कि सभी बदमाश 25 साल से कम उम्र के हैं एवं यह इलाके का कोई लिस्टेड गिरोह नहीं है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि वो क्षेत्रीय बोली में बातचीत कर रहे थे। वारदात के लिए सभी बदमाश पैदल आए थे और पैदल ही वापस भाग गए। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!