भोपाल। मप्र में इन दिनों उद्योगपतियों को छूट और आम नागरिकों पर टैक्स की प्रक्रिया जारी है। रतलाम उपचुनाव हारते ही मप्र में पेट्रोल के दाम 1 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए। यह अतिरिक्त 1 रुपया, शिवराज सरकार का विशेष टैक्स है जो केवल मप्र में लागू हुआ। इसके बाद अब भोपाल में पेट्रोल 64.68 रुपए से बढ़कर 65.68 रुपए हो गया है।
सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त कर लगाने का अध्यादेश पहले ही मंजूर करा लिया था, लेकिन प्रदेश में उपचुनाव के चलते इसके अमल में देरी की गई। सूत्रों का कहना है कि इस एक्ट के सहारे डीजल पर भी अतिरिक्त टैक्स लगाया जाएगा। फिलहाल सूखे को देखते हुए इसमें राहत दी गई है। कारण कि रबी सीजन में किसान सबसे ज्यादा डीजल का उपयोग जनरेटर और ट्रेक्टर में करते हैं।
