नईदिल्ली। उत्तराखंड निवासी यह युवक खुशवंत सिंह उर्फ इसमीत सिंह यूं तो केवल 10वीं तक पढ़ा हुआ है लेकिन अब तक यह कई वकील, डॉक्टर और ऐसे ही उच्चशिक्षितों को चूना लगा चुका है। इतना शातिर है कि किसी को भी ठग सकता है। फिललाह पुलिस गिरफ्त में है, लेकिन ऐसे लोग ज्यादा देत तक गिरफ्त में भी नहीं रहते, इसलिए सावधान।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि लगातार ठगी की शिकाएते सामने आ रही थी, जिसके चलते पुलिस की एक टीम का विशेष गठन किया गया था, नेहरू कालोनी थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई के दौरान आरोपी खुशवंत सिंह उर्फ इसमीत सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
बताया गया है कि हाल ही में पुलिस के पास दो शिकायते ठगी की आई थी, जिसमें सचिवालय में नौकरी दिलाने और सचिवालय में कार लगवाने के नाम पर 18 लाख रुपए लिए गए। खुद को सचिवालय का अधिकारी बताकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं बताया गया है कि रॉ का एजेन्ट बताकर आरोपी इसमीत सिंह ने नौकरी दिलाने नाम पर भी लाखो रुपए हड़पे थे। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
