रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। अपने थाना क्षेत्र में गांजे की खेती को नजरअंदाज करने वाले टीआई सरोज दुबे को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामला पृथ्वीपुर थानाक्षेत्र का है। गांजे का भरापूरा खेत पश्चिम गोवा गाॅव में मिला था। जिसे आईजी की स्पेशल टीम ने पकड़ा था।
बीते रोज आईजी सागर स्क्वाड पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ बडे ही नाटकीय ढग से पश्चिम गोवा गाॅव मे छापा मार कर लगभग 1255 किलो वजन के चार हजार से अधिक पेड बरामद कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया। इसी मामले मे लापरबाही बरतने पर थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ ने लाइन अटैच कर दिया है। अब तो जाॅच के बाद ही पता चलेगा किसके संरक्षण मे गाॅजा की खेती की जा रही थी।