रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। अपने साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराना एक युवक की मौत का कारण बन गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टे आरोपियों ने फरियादी पर दोबारा जानलेवा हमला किया और लाठियों से पीट पीटकर मार डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 10 रौतेरा खिरक मे मन्नू ढीमर की गाॅव के ही कल्लू ढीमर घनश्याम शिवदयाल सहित अन्य लोगो ने मिलकर लाठी डण्डो से पीट पीट कर हत्या कर दी।
यहा आपको बताते चले गत दिवस कल्लू ढीमर ने पृथ्वीपुर थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया था कि मन्नू ढीमर ने मेरे साथ लाठी डण्डो से मारपीट कर दी। सूचना पर पुलिस ने आरोपी मन्नू ढीमर के खिलाफ धारा 323.294.506.के तहत कार्रबाई कर जाॅच शुरु कर दी थी। इसी विवाद के चलते बदले की भवना से मन्नू ढीमर की लाठी डण्डो से पीट पीट कर हत्या कर दी।