ग्वालियर। दतिया के बड़ौनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर ग्राम रिछारी में यादव ढाबा चलाने वाले भाजना नेता की चन्द्रभान सिंह उर्फ राजू यादव 35 वर्ष पुत्र बिहारी यादव की 9 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह अपने भाई संजू यादव के साथ रात अधिक हो जाने से ढाबे में ही बने कमरे में सो गया था। सुबह 4 बजे मोटर साइकिलों पर सवार लोग आये और खाने की मांग की। ढाबे पर काम करने वाले मजदूरों ने खाना न होने की बात कही। इस पर विवाद हो गया और मोटर साइकिल सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ बदमाश कमरे के अन्दर घुस आये और खाट पर सो रहे चन्द्रभान उर्फ राजू यादव को भी गोली मार दी। वहीं उसके भाई संजय ने खाट के नीचे छुपकर जान बचाई।