भोपाल। सामाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे ने आज डीजीपी से मुलकात कर व्यापमं घोटाले की जांच के दौरान हुए एसटीएफ जासूसी कांड की जांच कराने की मांग की है।
मीडिया अपडेट में अजय दुबे ने बताया कि उन्होंने आज मप्र के पुलिस महानिदेशक से हमने शिकायत की है की मप्र एसटीएफ के द्वारा अपने कार्यालय में जासूसी के उपकरण लगाने के गंभीर और संवेदनशील प्रकरण की तत्काल जाँच की जाये।
आप सभी जानते है की व्यापम के खूनी महाघोटाले की जाँच STF अगस्त 2013 से कर रहा है। सुधीर शाही प्रमुख एसटीएफ को जब अपनी फ़ोर्स के अधिकारियों पर भरोसा नहीं था तब उन्होंने घोटाले की जाँच क्यों की ? सबसे प्रमुख बिंदु ये है की आखिर किसकी अनुमति से उन्होंने किस उदेश्य से ये जासूसी करवाई और इसका कितना भुगतान किया ?
मप्र हाईकोर्ट की निगरानी के समय जासूसी के लिए एसटीएफ ने कोर्ट से अनुमति नहीं ली। STF ने आज तक जासूसी उपकरणों के ऑडियो और वीडियो फुटेज सीबीआई को नहीं सौंपे जिससे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना हुयी और निष्पक्ष जाँच करवाने के मुख्यमंत्री और व्यापम के व्हिस्टलब्लोवर शिवराज जी के दावों को गहरा आघात पंहुचा है।