पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड की कोटद्वार कोतवाली पर छात्रों ने शुक्रवार देररात हमला कर दिया। स्टूडेंट्स ने टीआई को दौड़ा छाड़ाकर पीटा। उसकी वर्दी फाड़कर अधनंगा कर दिया और सितारे खींचकर हाथ में थमा दिए।
छात्रों के गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद कोतवाली में मुकदमा लिखने में हुई देरी से भड़के छात्रों ने पहले तो जमकर हंगामा किया और उसके बाद छात्रों को समझाने का प्रयास करने वाले बाजार चौकी इंचार्ज विकास भारद्धाज को पीटा। छात्रों ने दरोगा की पीटते हुए उसकी वर्दी तक फाड़ दी और उसके स्टार उतार कर उसके हाथों में थमा दिए।
देर रात तक कोतवाली में चले इस हंगामे के बाद कांग्रेसियों की भीड़ जुटनी शुरू हुई और उन्होंने भी वहां, हंगामा काटा, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कोतवाली से खदेड़ दिया। दूसरी ओर चौकी इंचार्ज विकास भारद्धाज की तहरीर पर पुलिस ने एक छात्र ऋषभ रावत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे छात्रों की तलाश की जा रही है।