व्यापमं मामला: क्या STF अब भी कर रही है छानबीन ?

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मप्र के व्यापमं घोटाले की जांच का काम सीबीआई को सौंप दिया गया है परंतु उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में एसटीएफ की ओर से भेजा गया एक नोटिस तामील हुआ है। अब सवाल यह है कि क्या एसटीएफ अभी भी व्यापमं घोटाले की छानबीन कर रही है।

मंगलवार 13 अक्टूबर 2015 को एसटीएफ भोपाल के एसआई आरके रघुवंशी ने काशीपुर, उत्तराखंड के एक शिकायतकर्ता को साक्ष्य प्रस्तुत करने को नोटिस दिया है।

काशीपुर के शिकायतकर्ता अनमोल सारस्वत ने साल 2014 में एसटीएफ भोपाल को शिकायत की थी कि साल 2009 में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज भोपाल में काशीपुर के शांतनु व दीपिका को बिना प्रवेश परीक्षा के ही एडमिशन दे दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा जसपुर से 50 लाख रुपए डोनेशन के तौर पर ट्रांसफर किया गया था।

अनमोल ने इसकी शिकायत केंद्रीय सूचना आयोग से भी की थी और सूचना भी मांगी थी। इस मामले में एसटीएफ ने शिकायतकर्ता अनमोल को नोटिस दिया और भोपाल में साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!