भोपाल। आज दिनांक 14/10/15 को संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश के समस्त संघो के नामांकित पदाधिकारीयो को माननीय मुख्यमंत्री जी के सलाहकार महोदय शिव चौबे जी ने उनकी लंबित मांगो के निराकरण पर सार्थक चर्चा व माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मुलाक़ात करवाकर मांगो के निराकरण करवाने हेतु आमंत्रित किया गया एवं जल्दी ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मुलाक़ात करवाने का आश्वासन दिया।
संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों में आज शिव चौबे जी से निम्नांकित पदाधिकारी उपस्थित हुए श्री भरत पटेल, श्री मनोहर प्रसाद दुबे, श्री उपेन्द्र कौशल, श्री मुश्ताक खान, श्री सुबोध झारिया, श्री नईम पठान, श्री राकेश पाण्डेय, श्री अनुराग दुबे, श्रीमती सारिका अग्रवाल, नेहा शर्मा जी, श्री असीम शर्मा, श्री राकेश पटेल, श्री राकेश नायक, श्री जगदीश सिंह ठाकुर, श्री सतीश त्यागी, श्री देवेश मालवीय, श्री मनीष यादव व अन्य सम्मिलित हुए।
गोरतलब बात यह रही की संयुक्त मोर्चे मध्यप्रदेश के कुछ जुझारू कार्यकर्ताओ के सद-प्रयासों और अध्यापक एकता के चलते आज आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश संयोजक श्री मुश्ताक खान व मनीष यादव ने भी चर्चा में भाग लिया व अध्यापक हित व मांगो के निराकरण हेतु श्री चौबे जी के समक्ष अपना पक्ष रखा अब आगामी समस्त रणनीति व अध्यापक आन्दोलन में मध्यप्रदेश के समस्त संघ सामूहिक प्रयास हेतु एक मंच पर आ चुके है। एवं आगे होने वाले समस्त सद्प्रयासो में समस्त संघ एकता के सूत्र में बंधकर सद्प्रयास करने हेतु सहमत हो गए है।
यह जानकारी श्री मुश्ताक खान की ओर से भेजी गई।