रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। हैवानियत की भूख मे अंधे ने एक 20 वर्षीय बेसहारा मंदबुद्धी युवती को जबरजस्ती जंगल मे ले जाकर बलात्कार कर डाला।
घटना के संबंध मे बल्देवगढ थाना प्रभारी ने बताया कि 20 वर्षीय युवती निवासी गुखरई। मंदबुद्धी की है। युवती के माता पिता इस दुनिया मे नही है। गाॅव मे भटकती रहती है। ग्रामीण जो कुछ खाने को दे दे वही खा लेती है। और फुटपाथ पर सो जाती है। गुखरई गाॅव की गलियो मे पीडित युवती विचरण कर रही थी कि चिन्तामन आदिवासी निवासी सिजौरा थाना खरगापुर अपनी बाइक से आया और अपने साथ चलने को कहा जब युवती ने जाने से मना किया तो आरोपी ने चांटा मारकर भय दिखाकर बाइक पर बैठाकर जबरजस्ती पास के जंगल मे ले गया और पीडित युवती के साथ बलात्कार कर डाला। पुलिस ने बताया कि पीडित युवती की सूचना पर आरोपी चिन्तामन आदिवासी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत मे ले लिया है।