पंचायत आंदोलन: नंदकुमार सिंह चौहान को अभय मिश्रा का जवाब

भोपाल। त्रिस्तरीय पंचायतीराज संगठन के सूत्रधार बीजेपी के पूर्व विधायक और रीवा के जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा पर आज बीजेपी अध्यक्ष नन्द कुमार चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभय मिश्रा पंचायत आंदोलन के नाम पर अपनी समांतर दुकान चला रहे है, बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान पर अभय मिश्रा ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि वे पार्टी के साधारण कार्यकर्ता है और उन्होंने पार्टी विरोधी कोई भी कार्य नही किया है।

बकौल अभय मिश्रा पार्टी अध्यक्ष चौहान जी के सहज आश्वासन पर 2 अक्टूबर को भोपाल में होने वाली महापंचायत निरस्त करवा दी थी लेकिन सरकार और संगठन ने 30 सितंबर की बैठक में किया वादा पूरा न कर पंचायत संगठन सामने उनको नीचा दिखाया है।

मिश्रा ने कहा कि वह अभी भी पंचायत प्रतिनिधियो के सामने ठगा सा महसूस कर रहे है, रही बात आगामी महा आंदोलन की तो सरकार लोकत्रंत्र की त्रिस्तरीय व्यवस्था के अनुरूप लोकतंत्र की सबसे मजबूत कढ़ी पंचायती राज व्यव्स्था के अधिकार पंचायतीराज के प्रतिनिधियो के दे दे तो ऐसे आंदोलन स्वत् ही समाप्त हो जायेगे।

मिश्रा ने कहा कि जब तक सरपंचो के चेक पावर बहाल ना हो, जिला और जनपद पंचायतों की सभी सात समितियों को 23 विभागों के क्रिर्यान्वन और नस्थि का अधिकार नही मिले और पंचो और सरपचो को प्रति बैठक उचित मानदेय ना मिले तब तक ग्राम स्वराज की कल्पना कैसे कर सकते है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!