देवास। मौसम की मार से पीड़ित एक युवा किसान को बिजली कंपनी के अधिकारियों ने इस तरह धमकाया कि उसका हार्टफैल हो गया।
- घटना ग्राम पंचायत बारोली के अमोदिया गांव की है।
- मृतक किसान का नाम हरिप्रसाद पिता रामचरण (36) है।
- उसकी माली हालत बहुत खराब थी।
- किसान के पास पांच बीघा जमीन है।
- सोयाबीन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी।
- खेती के लिए लिया गया बैंक का 4 से 5 लाख रुपए कर्ज भी था।
डबलचौकी विद्युत मंडल के कर्मचारी 40 से 45 हजार रुपए खेती के बकाया बिजली बिल को लेकर वसूली के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने किसान को इस कदर धमकाया कि वो सदमे में चला गया। बिजली कंपनी के अधिकारी सिलाई मशीन, पंखा, कुएं की मोटर सहित अन्य सामान उठाकर ले गए थे।
उपसरपंच ने बताया कि हरिप्रसाद को आगामी माह में अपनी बेटी सपना का विवाह करना था। इसको लेकर भी वह परेशान था। इस पर बिजली कंपनी के अधिकारियों की धमकी के बाद उसका हार्टफैल हो गया। सीने में अचानक तेज दद हुआ। जब तक अस्पताल पहुंच पाता, मौत हो गई थी।
किसान हरिप्रसाद को उसके परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए थे। जब उसका चेकअप किया तो पता चला कि उसे अटैक आया था। इससे उसकी मौत हो गई।
डॉ. भूपेंद्रसिंह कछवाहे
संचालक, कृष्णायन अस्पताल, डबलचौकी