हरिद्वार। सोमवती अमावस्या के अवसर पर लगा कई किलोमीटर लम्बा जाम खुलवाने के लिए एसएसपी ने बाईक निकाली और जाम में जा घुसे। वो तभी बाहर निकले जब जाम खुल गया।
दरअसल सोमवती अमावस्या और पितृ अमावस्या एक ही दिन पड़ने पर हरिद्वार में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। इसके बाद खुद एसएसपी ने यातायात व्यवस्था की कमान अपने हाथों में ले ली, जिसके बाद यातायात व्यवस्था पटरी पर आ सकी। बाइक चला रहे एसएसपी को देखकर पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। एसएसपी के अनुसार स्नान पर्वों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल्द ही सख्त कदम उठाए जाएंगे।