भोपाल। प्रदेश भर में लोगों को प्रॉपर्टी में निवेश एवं मोटा रिटर्न दिलाने का दावा करने वाले SEAC Builders के पास कमर्शियल टैक्स चुकाने तक के पैसे नहीं बचे। विभाग ने टैक्स के बदले उनकी 2 स्कार्पियो कुर्क कर लीं।
SEAC Ltd पर 28 लाख रुपए का वैट बकाया था। कई बार नोटिस देने पर भी बिल्डर ने इसका भुगतान नहीं किया था। इस पर कमर्शियल टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में कमर्शियल टैक्स ऑफिसर युवराज पाटीदार और सहायक कमर्शियल टैक्स ऑफिसर जितेंद्र सिंह चौहान ने यह जब्ती की कार्रवाई की।
श्रीवास्तव ने बताया कि बिल्डर बकाया राशि चुकाकर अपने वाहन ले जा सकता है। अगर एक सीमा के भीतर वे यह करने में असफल रहे, तो इन वाहनों की नीलामी कर दी जाएगी।
