भोपाल। इंजीनियर को सरेआम चांटा मारने वाले विवाद में दतिया कलेक्टर को हटाने की मांग कर हे इंजीनियर्स एवं कर्मचारी संगठनों की मुख्य सचिव से हुई बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला।
मुख्य सचिव ने पहले जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता एमजी चौबे और पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता अखिलेश अग्रवाल को बुलाकर उनसे बातचीत की। इसके बाद मप्र कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा, मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसएिशन आैर राज्य यांत्रिकी सेवा संघ समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारियों को बुलाया। प्रतिनिधि मंडल में वीरेंद्र खोंगल, भुवनेश पटेल, ईपीएस परिहार, अखिलेश उपाध्याय, जितेंद्र सिंह, रमेश राठौर, एसएल दांतरे मौजूद थे।
