रायसेन। SDOP मंजीत सिंह ने 3 पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही चौथ वसूली का किया फ़िल्मी अंदाज़ में पर्दाफाश। श्री सिंह सादा बर्दी में विदिशा की ओर से भूसे के ट्रक में बैठ गए। सांची स्तूप के पास पुलिस की चैकिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर से कागजात मांगे गए जब ट्रक में बैठे SDOP मंजीत सिंह ने पुलिस कर्मियों से गाड़ी के कागज नहीं होने की बात कही तो चैकिंग कर रहे या चौथ वसूली में लगे पुलिस कर्मी चालक से रुपयों की मांग करने लगे।
यह सुन पूर्व नियोजित तरीके से बैठे SDOP मंजीत सिंह ने राजकुमार बागड़ी आरक्षक सहित अनिल और एक अन्य को अपना परिचय देते हुए तीनो को निलंबित कर दिया। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस अधीक्षक दीपक वर्मा रायसेन को दी।
गौरतलब हो की पुलिस के द्वारा रात में वाहनों से चोथ वसूली की शिकायते मिल रही थी। लिहाजा पुलिस ने ही पुलिस के काले कारनामों की पोल खोलने का मन बनाया।
