चंडीगढ़। टीवी कलाकार डॉली बिंद्रा ने प्रेस के सामने बयान दिया है कि एक आईपीएस अफसर के घर उनके साथ रेप की कोशिश हुई थी। उस समय राधे मां भी वहां मौजूद थीं।
डॉली के मुताबिक यह घटना साल 2014 की है। चंडीगढ़ में एक आईपीएस अफसर के घर प्रोग्राम हुआ था। प्रोग्राम के बाद एक पार्टी भी हुई। डाली के मुताबिक, इस पार्टी में राधे मां और उनकी कई महिला भक्त भी शामिल हुई थीं। उसी पार्टी के दौरान उनके साथ रेप की कोशिश हुई, लेकिन वह वहां से भागने में कामयाब हो गईं।
बीजेपी सांसद बचा रहे हैं राधे मां को?
बिंद्रा ने पंजाब के एक बीजेपी सांसद पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की खातिर यह बीजेपी सांसद राधे मां को बचा रहे हैं। डॉली ने कहा कि वह सारी जानकारी लिखित में पुलिस को दे चुकी हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बता दें कि राधे मां से अपनी जान का खतरा बताते हुए डॉली मुंबई पुलिस से पहले ही अपनी सुरक्षा की मांग कर चुकी हैं।
एसआईटी गठित
तीन दिन पहले डॉली बिंद्रा ने एसएसपी से इस मामले की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने एक एसआईटी बनाई। इस टीम की अगुआई एएसपी साउथ नवदीप बराड़ कर रहे हैं। बराड़ का कहना है कि अभी शिकायत पर जांच चल रही है।