IIITDM में शेर घुस गया, मची भगदड़

जबलपुर। डुमना रोड में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नालॉजी डिजाइन एण्ड मैन्युफेक्चरिंग (ट्रिपल आईटीडीएम) परिसर में शुक्रवार को एक तेंदुआा घुस गया। ट्रिपल आईटी के गार्ड ने परिसर में हिंसक वन्यप्राणी को देखा और वन विभाग को खबर दी। इससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और 45 मिनट तक गश्त की, लेकिन इस दल को तेंदुआ नहीं मिला। डमुना क्षेत्र में काफी समय से यह तेंदुआ चहलकदमी कर रहा है।

वन्यप्राणी सप्ताह के कार्यक्रम शुक्रवार की सुबह रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर में वन विभाग का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान सूचना मिली कि ट्रिपल आईटी परिसर में एक तेंदुआ घुस गया है। इसपर टाइगर स्ट्राइक फोर्स को तुरंत मौके पर भेजा गया। फोर्स के सदस्यों ने मौके का करीब पौन घंटे तक मुआयना किया। इस दौरान फोर्स ने ट्रिपल आईटी परिसर, पास के जंगल में तेंदुआ की तलाश की। उन्हें गेट के पास तेंदुआ जैसे जानवार की मौजूदगी के प्रमाण मिले, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। ट्रिपल आईटी के गेट के पास मिले वन्यजीवों के निशान की जांच व मिलान कर रहे हैं। इसके बाद ही कोई नतीजे पर पहुंच पाएंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!