नईदिल्ली। देश की सबसे बड़ी आॅनलाइन शॉपिंग साइट FLIPKART पर चोरी के विदेशी मोबाइल बिकने का मामला प्रकाश में आया है। पता चला है कि करीब 40 लाख रुपए मूल्य के चोरी के मोबाइल FLIPKART के जरिए बेच दिए गए। अब पुलिस ने FLIPKART को जांच की जद में ले लिया है।
त्यौहारी सीजन में फिल्पिकार्ट के खिलाफ इस तरह का खुलासा निश्चित रूप से नुक्सान देने वाला है। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो भारत में इंपोर्ट हो रहे मोबाइल फोन को चोरी करवा कर के फ्लिपकार्ट के एजेंट को बेच देते थे। दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले में फ्लिपकार्ट को नोटिस थमा दिया है। पूछा है कि ऐसे मोबाइल फोन की ऑनलाइन बिक्री कैसे की गई।
आपको बता दें कि हांगकांग से 1500 मोबाइल फोन भारत इंपोर्ट किए गए थे जिसमें से 600 फोन इस गैंग ने चोरी कर लिए। अब तक 209 फोन को रिकवर कर लिया गया है। जिनकी कीमत 40 लाख रुपये से ऊपर बताई जा रही है।
बचाव में FLIPKART
वहीं इस पूरे मामले में फ्लिपकार्ट की सफाई भी आ गई है। कंपनी का कहना है कि सभी नियमों का पालन करती है और विक्रेताओं को भी सभी नियमों का पालन करना जरूरी है। जो विक्रेता नियमों का उल्लघंन करेंगे कंपनी उनके खिलाफ सख्ती से पेश आएगी।