जेटली बुरी तरह हारे, फिर मंत्री क्यों बनाया: शत्रुघ्न सिन्हा

नई दिल्ली। बिहार के बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को अब बीजेपी में ‘बागी बाबू’ के नाम से ज्यादा जाना जाने लगा है। चुनाव से पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी में अपनी अनदेखी को लेकर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। आज पटना में वोटिंग के दिन शत्रुघ्न सिन्हा भी वोट डालने पहुंचे और एक बार फिर पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए।

बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी सीधा निशाना साधा।  उन्होंने कहा, ‘’ नवजोत सिंह सिद्धू को सीट छोड़ने पर मजबूर किया गया। जेटली जी की अमृतसर में इतनी बुरी हार हुई। हार के बावजूद उन्हें तीन तीन मंत्रालयों का मंत्री बनाया गया। रक्षा मंत्री ,वित्त मंत्री, सूचना प्रसारण मंत्री बनाया गया क्या वो सही है ?’

शत्रुघन सिन्हा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ लोगों को तो ऐसा मंत्री बनाया गया जैसे रेवड़ियां बंट रहीं हों’

शत्रुघन सिन्हा ने दिल्ली में पार्टी की हार का मुद्दा उठाते हुए कहा,  ’’दिल्ली के इलेक्शन में इतनी बड़ी और बुरी हार हुई किस पर एक्शन लिए गए। अब क्या मैं गरीब आदमी बचा हूँ जिस पर एक्शन लिया जायेगा। दिल्ली की हार पर एक्शन क्यों नहीं हुआ ? वहां किसी की ज़िम्मेदारी क्यों नहीं तय की गयी ?’
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!