नशीली फेंसीड्रिल की कंपनी और सप्लायर को नोटिस

ग्वालियर। कलेक्टर को फेंसीड्रिल सीरप की तस्करी की शिकायत मिलने पर बहोड़ापुर में फेंसीड्रिल सीरप से भरा ट्रक पकड़े जाने पर खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा मुख्य सप्लाइयर, रिटेलर और स्टाकिस्ट से खरीद-बिक्री का ब्यौरा मांगा है। विभाग ने एवोट हैल्थ केयर को नोटिस जारी किया है। मुख्य सप्लायर से भी रिटेलर और स्टाकिस्ट की जानकरी मांगते हुये पिछले तीन माह में इन लोगों ने किसको कितनी दवाई बेची है, जानकारी मांगी है। बता दें कि फेंसीड्रिल सीरप का उपयोग नशे के लिए भी किया जाता है। ज्यादातर युवा जो परिवारजनों की निगाह के चलते बीयर या शराब नहीं पी पाते, वो फेंसीड्रिल या इसकी जैसी दूसरी सीरप पीकर नशे का आनंद लिया करते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!