बुरहानपुर और मंडला में पुलिस के खिलाफ उबला आक्रोश

भोपाल। मप्र के दो जिलों बुरहानपुर एवं मंडला में आज पुलिस के खिलाफ खासा आक्रोश दिखाई दिया। बुरहानपुर में व्यापारियों ने पुलिसिया लापरवाही के खिलाफ बाजार बंद कर डाला तो मंडला में विधायक ने रिश्वतखोरी के खिलाफ थाने का घेराव किया।

बुरहानपुर में बाजार बंद
बुरहानपुर शहर में लूट व चेन स्नैचिंग की घटनाओं का अभी तक खुलासा भी नहीं हुआ था कि शहर के मुख्य गुजराती मार्केट में एक ही मोबाइल की दुकान पर लगातार दो दिन चोरी हो गई। जिससे व्यापारी पुलिस के खिलाफ लामबंद हो गए।

व्यापारियों ने पुलिस की की लापरवाही के खिलाफ बाजार बंद कर दिया। व्यापारियों की मांग है कि चोरों का पता लगाने व बाजारों में पुलिस का रात्रि गश्त बढ़ाया जाए। जबकि पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज के मदद से मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध पकड़ लिया गया है।

मंडला में विधायक ने थाना घेरा
मंडला जिले के नैनपुर थाना पुलिस की मनमानी से तंग आकर संजीव उईके विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने थाने में हल्ला बोल दिया। कुछ दिनों पहले नैनपुर पुलिस ने गोंझी ग्राम पंचायत के उपसरपंच सूरज जंघेला पर आदिवासी एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया था। सूरज जंघेला की मानें तो पूर्व सरपंच ने चुनावी रंजिश के चलते झूठी शिकायत पुलिस से की थी।  इसके बाद पुलिस ने सूरज से मामले को रफा-दफा करने के एवज में पांच हजार रुपए की मांगी की। इससे नाराजी कांग्रेसी विधायक संजीव ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ थाना घेर दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी इस मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!