भोपाल। रेत कारोबारियों के लिए मातारानी अच्छी खबर लाईं हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने रेत उत्खनन पर लगाई गई रोक हटा ली है। अब रेत की कालाबाजारी बंद हो सकेगी और कारोबार शुरू। सोमवार 19 अक्टूबर से सभी लाइसेंस होल्डर रेत कारोबारी उत्खनन कर सकेंगे। इससे बाजार में रेत का दाम भी कम हो जाएंगे।
भोपाल सेंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव विश्वबंधु रावत का कहना है कि रेत की कमी के कारण पिछले दो महीनों से भोपाल में निर्माण कार्य पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। बाजार में बड़ी मुश्किल से रेत मिल पा रही थी। पहले जहां अमूमन शहर में 1000 ट्रक रेत आती थी, वहीं इन दिनों केवल स्टॉक में से ही कुछ ट्रक रेत के आ रहे है, लेकिन अब रेत खनन पर रोक हटने से कम कीमत में रेत उपलब्ध हो सकेगी।
