सतना। सीजेएम न्यायालय ने भाजपा विधायक शंकरलाल तिवारी समेत 20 नेताओं को फरार घोषित कर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।
अदालत ने विधायक और अन्य आरोपियों को 19 साल पुराने विचाराधीन आपराधिक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दरअसल, सभी आरोपियों ने 21 सितंबर 1996 में एक व्यक्ति की मौत के बाद शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया था। इस दौरान पथराव और पुलिस बल के साथ मारपीट भी हुई थी।
सिटी कोतवाली थाने पर 28 आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया था। आरोपियों में से चार आरोपी अदालत में पेश हो चुके हैं। बाकी आरोपियों के पेश नहीं होने पर, अदालत ने शेष आरोपियों को फरार घोषित करते हुए स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
