नई दिल्ली। एक मॉल में कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाली मॉडल पूजा मिश्रा तो मर्डर करने वाली थी। उसने रिवाल्वर निकाल लिया था कि तभी मैनेजर आ गया और सारे मामले को शांत कराने की कोशिश की।
पूजा को पश्चिमी दिल्ली के करोल बाग में स्थित स्टोर के कर्मचारी की रविवार रात पिटाई करते कैमरे में कैद कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "मॉडल ने न केवल कर्मचारी की पिटाई की बल्कि उसने एक पिस्तौल निकाला और उसे गोली मारने की धमकी दी" एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना तब हुई जब महिला बिलिंग काउंटर पर खड़ी थी। उसने अचानक ही बंदूक निकाली और वहां खड़े दो लोगों पर उसपर अश्लील टिप्पणियां करने का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि जब वह काउंटर पर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी तब दोनों व्यक्तियों ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की।
दुकान के प्रबंधक के हस्तक्षेप करने और दूसरे ग्राहकों के जुटने से पहले दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी और महिला ने राजेंद्र नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि महिला ने दुकान में अपने बैग से कौन सा हथियार या चीज निकाली। पुलिस ने कहा कि उन्होंने दुकान की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है और आरोपियों की पहचान हो गयी है।
बता दें कि ऐसा पूजा मिश्रा ने पहली बार नहीं किया है बल्कि कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.। कुछ ही दिनों पहले एक सीसीटीव वीडियो सामने आई थी जिसमें पूजा होटल स्टाफ से मारपीट और गाली गलौज करती दिख रही थीं।