गुना में अध्यापकों का वेतन गुरूवार तक होगा रिलीज

गुना। हड़ताल के कारण यहां अध्यापकों का रुका हुआ वेतन 15 अक्टूबर तक रिलीज होने की संभावना है। हालांकि हड़ताल अवधि का वेतन रिलीज नहीं होगा। इस पर विवाद कायम है। गुना में 6 हजार अध्यापकों के हड़ताल में शामिल होने का दावा किया गया था।

राज्य अध्यापक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ संजय श्रीवास्तव से इस मुद्दे पर मुलाकात की थी। संगठन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र भार्गव ने बताया कि डीईओ ने आश्वासन दिया है कि अगले 2 से तीन दिन में वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। संघ के मुताबिक कुछ आहरण केंद्रों पर यह कहा जा रहा है कि डीईओ के मौखिक आदेश के चलते भुगतान रोका गया है। जब यह मुद्दा उठाया गया तो डीईओ ने कहा कि उन्होंने हड़ताल की अवधि का वेतन न देने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने लोक शिक्षण आयुक्त के पत्र का हवाला दिया। हालांकि इस संबंध में डीईओ से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया। हालांकि आहरण केंद्रों के सूत्रों ने बताया कि शनिवार को डीईओ ने सभी से हड़ताली शिक्षकों की जानकारी मांगी है।

गद्दारों का भी वेतन काटो
हड़ताल अवधि के वेतन की कटौती पर भी विवाद है। हाल ही में आजाद अध्यापक संघ द्वारा विभाग को पत्र लिखकर कहा गया कि कई अध्यापक आंदोलन में शामिल हुए थे, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को उपस्थित भी बता दिया। ऐसे अध्यापकों के वेतन में भी कटौती की जाए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!