जोधपुर। अपनी छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में 2 साल से जेल में बंद आसाराम का कोर्ट परिसर में एक नया रूप देखने को मिला। वो मनमौजियों की तरह गुनगुना रहे थे, जोगी हम तो लुट गए तेरे प्यार में....।
उनके मुख से यह पंक्तियां कई लोगों ने सुनीं। सभी आश्चर्यचकित थे। क्योंकि आमतौर पर कोर्ट आने जाने के समय आसाराम अक्सर चिंतित और गुमसुम ही नजर आते हैं। यही नहीं मीडियाकर्मियों से सामना होने पर भी आसाराम थोड़े उखड़े-उखड़े से नजर आते है लेकिन मंगलवार को उनका अंदाज कुछ अलग था। उन्होंने मीडियाकर्मियों के किसी सवाल का कोई जवाब नही दिया और न ही भाव-भंगिमाओं से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया दी। वे शांत होकर पुलिस गाड़ी में जाकर बैठ गए।