आधीरात को ऐसा लगा बमबारी हो गई, 2 मौतें, कई घायल

भोपाल। प्रदेश के कई इलाकों में आधीरात को हुई ओलावृष्टि किसी बमबारी से कम नहीं थी। अचानक शुरू हुई ओलावृष्टि ने लोगों को संभलने का मौका तक नहीं दिया। देखते ही देखते करोड़ों का सामान तहस नहस हो गया। सैंकड़ों लोग घायल हुए, 2 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।

दतिया से करीब 20 किलोमीटर दूर उदगवा चौकी से कुछ दूर आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में पशु चराने गए महेन्द्र यादव और केशव शिवहरे नामक दो व्यक्ति झुलस गए। इसी ग्राम से थोड़ी दूर पर बिजली गिरने से मोहम्मद खान नाम के युवक की मौत हो गई। मुरैना का रहने वाला मोहम्मद गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था।

वहीं जबलपुर संभाग के कटनी में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जिले के बरही थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में हुई इस घटना में मृतक महिला की पहचान माया कोल के रूप में हुई है।

अब प्रकट हुआ मौसम विभाग
सांप गुजर जाने के बाद मौसम विभाग ने लकीर पीटना शुरू कर दिया है। ज्यादातर मामलों मेंं 100 प्रतिशत बिफल रहने वाले मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर में मौसम में हुए बदलाव की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। सवाल यह है कि मंगलवार रात तक किसी नींद में था मौसम विभाग। अलर्ट क्यों नहीं जारी किया गया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!