भोपाल। मप्र में पंचायत प्रतिनिधियों को एकजुट कर विभिन्न मांगों के लिए आंदोलन पर अड़े रीवा जिला पंचायत के अध्यक्ष अभय मिश्रा को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए आगामी 6 वर्ष के लिए मिश्रा को भाजपा से बाहर कर दिया है। श्री मिश्रा ने अभी तक इस मामले में अपना कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है।