अध्यापक: वर्ग 1 को भी मिलना चाहिए प्रमोशन

भोपाल। अध्यापक मोर्चा के संरक्षक मनोज मराठे ने बताया की हड़ताल के बाद पहली बार राज्य के अखबारों मे हम अध्यापकों के लिए राहत भरी खबर छपी है कि अध्यापको को 6वां वेतन मान का लाभ दिया जाने की मंशा सरकार ने बनाली है। पर  संविलियन पर कोई खबर बहार निकल कर नही आई पर उसके बाद भी कोई अधिकारीक खबर नही है।

श्री मराठे ने इस सम्बन्ध मे सरकार से मांग की है कि भर्ती से आज तक मानसिक व आर्थिक परेशानियों से परेशान वर्ग को अब ज्यादा परेशान न कर शीघ्र सभी लाभ जो वास्त मे जायज है पूरी करे। नियुक्ति से लेकर वर्ग एक को आज तक कोई प्रमोशन नही दिया। जबकि वर्ग तीन व दो को एक एक बार प्रमोशन मिला है तो वर्ग एक को भी पद के अगला स्टेप अर्थात प्राचार्य का प्रमोशन दे कर सम्मान देना चाहिए। न की परिक्षा लेकर पदोन्नति मे भेदभाव करना चाहिए।

श्री मराठे ने कहा की यदी वर्ग एक को व्याख्याता के समान प्राचार्य के पद पर प्रमोशन न दे कर परीक्षा लेकर प्रमोशन का आदेश निकाला जाता है तो इस के खिलाफ  माननीय उच्च न्यायालय मे याचिका दायर कर शासकीय नियम अनुसार सेवाकाल के दौरान अन्य शिक्षकों के समान सीधे प्रमोशन दिया जावे न की परीक्षा के नाम पर भेद भाव यही!

मनोज मराठे
अध्यापक मोर्चा
7581880888
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!