देहरादून। पालतु पशुओं का इलाज करने से इंकार करने वाले मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पर एक युवक ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने बीच बचाव कर घटना को रोक लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी पांच लीटर पेट्रोल से भरी कैन लेकर सर्वे चौक स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर पहंचा। मौका मिलते ही उसने पेट्रोल बीपी नौडियाल के ऊपर फेंक दिया। इसके बाद आरोपी ने जलती माचिस की तीली पेट्रोल में भीगे अफसर पर फेंकी लेकिन पास में ही मौजूद कर्मचारियों की सतर्कता की वजह से प्रशासनिक अफसर नौडियाल को बचाया जा सका।
बताया गया है कि आरोपी ने कई बार अपने पशुओं के इलाज के लिए विभाग से संपर्क किया लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई। इसी बात से आरोपी नाराज था।