कटनी। अपनी छोटी छोटी समस्याओं का समाधान मांग रहे रोजगार सहायकों को अंतत: सड़क पर उतरना ही पड़ा। उन्होंने यहां एक रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
यह है मांगों
संघ की मुख्य मांगें सहायक सचिव पद पर नियमितीकरण,
मस्टर रोल ग्राम पंचायत से जनरेट करना,
नियमित एवं पूरा वेतनभुगतान,
मनरेगा के कार्य का दबाव सिर्फ रोजगार सहायक पर न बनाया जाये बल्कि सभी कर्मचारियों/अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की जबावदारी तय होगा।
30 मजदूर प्रतिदिन कार्य पर लगाना पूर्णतयः रोजगार सहायक के हाथ मे नही है।
सहायक सचिव घोषित करना,
वेतनमान 15000 रूपये किये जानेे,
स्थानांतरण नीति बनानेे,
मंहगाई भत्ता पी.एफ. का लाभ दिलाना,
कुशल श्रेणी मे परिवर्तित किया जाना,
मूल्यांकन पद्वति समाप्त किये जाना, नगर निगम, नगर पालिका मे विलय होेने वाली ग्राम पंचायतोे के जी.आर.एस. को समायोजित किये जानें शामिल है।
