जबलपुर में तनाव, थाने पर हमला, लाठीचार्ज, सबकुछ बंद

जबलपुर। जबलपुर की सिहोरा तहसील में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि बाजार बंद करवा दिया गया। तोड़फोड़ की गई, फिर थाने पर हमला बोल दिया गया। प्रशासन ने पूरा इलाका बंद करवा दिया है परंतु आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इलाके में तनाव व्याप्त है। (01:20 PM 17/10/2015)

विवाद की शुरूआत मटहा तालाब के समीप एक स्टूडियो के सामने एक पशु की मौत को लेकर हुईं। जिसके बाद आक्रोशित होकर कुछ संगठनों ने सिहोरा बंद करवा दिया। यहां मामूली बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।

विवाद इतना बढ़ा कि तोड़फोड़ के बाद एक पक्ष ने पुलिस थाने पर पथराव भी कर दिया। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बल प्रयोग कर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। तनाव बढ़ता हुआ देखकर सिहोरा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिले में पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने सिहोरा पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया है।

लोगों ने खुद ही अपनी दुकानें बंद कर ली है। वहीं प्रशासन ने भी ऐहतियातन संवेदनशील इलाकों में लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण रखने के लिए बाजार बंद करवा दिए है। सिहोरा में सभी स्कूलों को भी बंद करवा दिए जाने की खबर है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर कोई भी अधिकारी इस बारे में खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहा है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!