हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में आयोजित राज्यस्तरीय स्वच्छता अभियान समारोह में घोषणा की कि वार्ड और गांव के हर घर में शौचालय होने पर दी एक-एक लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी।
सीएम ने कहा कि जिस वार्ड या कॉलोनी में ठोस कचरा प्रबंधन के तहत प्रत्येक घर से कचरा उठाकर इकट्ठा करके उस कचरे से आय के साधन अर्जित किए जाएंगे। उस वार्ड को और कॉलोनी के प्रत्येक निवासी को संपत्ति कर में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस वार्ड और गांव के हर घर में पूर्ण शौचालय होंगे, उसे 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।