नईदिल्ली। हिंदुओं के राजा नरेन्द्र भाई मोदी के लोकसभा क्षेत्र बनारस में 315 ईसाईयों की घर वापसी का दावा किया गया है। आयोजन आरएसएस के सहयोगी संगठन की ओर से किया गया। अखिलेश यादव की उप्र पुलिस ने इस कार्यक्रम के आयोजकों को हिरासत में ले लिया।
घटना 8 अक्टूबर की है, जहां वाराणसी शहर से 16 किलोमीटर दूर औसनपुर गांव में आरएसएस की सहायक संस्था धर्म जागरण समन्वय समिति ने 300 से ज्यादा ईसाईयों की घर वापसी करवाई है। इस बीच पुलिस ने ग्राम देवता पूजन समिति के संयोजक चन्द्रम बिंद को धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप में हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई धर्म जागरण समन्वय समिति के लेटरहेड पर धर्म परिवर्तन कार्यकर्म की जानकारी और आयोजन के फोटो के वायरल होने के बाद की है। लेटर के मुताबिक 38 परिवारों के 315 लोगों ने फिर से सनातन धर्म को अपनाया है। हालांकि इस लेटर में कहीं यह जिक्र नहीं है कि कन्वर्ट हुए लोग पहले किस धर्म के थे लेकिन न्यूज़पेपर रिपोर्ट के मुताबिक यह सभी लोग चर्च जाते थे।