झांसी। सोशल मीडिया पर सिर्फ एक पैर के सहारे हल चलाकर खेती करने वाले किसान की फोटो वायरल होने के बाद यूपी सीएम अखिलेश यादव ने उसे आर्टिफिशियल पैर लगवा दिया और पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी देने का ऐलान किया है।
बांदा जिले के बेबरू गांव के देवराज सिंह यादव पिछले 40 साल से एक पैर की जगह लाठी बांध हल चला कर अपनी रोजी रोटी चला रहे थे लेकिन अब उनके जिंदगी में भी खुशियां लौट आई है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद खुद सीएम अखिलेश यादव मदद के लिए आगे आए. अब उनको कृत्रिम पैर मिल गया है। वहीं 5 लाख की सहायत राशि भी।
बांदा के सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सागर ने बीते दिनों देवराज की तस्वीरें ली थीं। एक पैर से हल जोतते हुए उसकी तस्वीरें वायरल हो गईं थी।