बालाघाट: गर्ल्स क्लासरूम में गंदी वीडियो दिखाता है शिक्षक

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिला मुख्यालय बालाघाट से 5 किलोमीटर दूर स्थित भरवेली ग्राम की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में अध्ययनरत कक्षा ग्यारहवी की छात्राओं ने भौतिकी विषय के शिक्षक की अश्लील हरकतों से तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लगभग 14 छात्राओं द्वारा की गई सामूहिक शिकायत में शिक्षक पर यह आरोप लगाया है की उक्त शिक्षक द्वारा भौतिकशास्त्र विषय की पढाई ना कराते हुये वे कक्षा में छात्राओं को फेसबुक और वाटसअप पर आने वाले गंदे और अश्लील वीडियो और मेसेज की जानकारी देकर गंदी हरकते करते है।

उनकी यह हरकते पिछले एक साल से की जा रही थी लेकिन शिक्षक द्वारा छात्राओं को फेल कर देने का भय दिखाया जा रहा था, जिसके कारण छात्रायें साहस नही जुटा पा रही है थी।

शिकायत में छात्राओं ने यह भी अवगत कराया की शिक्षक की इस हरकत से तंग आकर उन्होने शाला की प्राचार्य मंजुला मिश्रा को भी इस बारे में अवगत कराया था लेकिन प्राचार्य द्वारा उक्त शिक्षक के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की।

आखिरकार शिक्षक की बढती हरकतों से आजिज आकर छात्राओं ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में इस आशय की शिकायत प्रेषित की थी जिसके आधार पर पुलिस द्वारा जांच की गई तो छात्राओं ने पुलिस को उक्त शिक्षक द्वारा की जा रही हरकतो के बारे में बताया।

भरवेली थाना प्रभारी अजय मार्को के अनुसार भरवेली उच्चतर माध्यमिक स्कूल की छात्राओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होने फिजिक्स विषय के शिक्षक के आर हरिनखेडे पर पढाई के दौरान फेसबुक और वाटसअप आने वाले गंदे और अश्लील चित्र दिखाते हुये छेडछाड करने का आरोप लगाया है उनकी शिकायत के आधार पर शिक्षक के विरूद्ध पुलिस ने धारा 354, 506, 509 भादवि तथा संशोधित अधिनियम 354(1)4 व एसटी एससी एक्ट की धारा 3(1) 11 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

छात्राओं द्वारा शिकायत करने की जानकारी मिलते ही कथित शिक्षक फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!