अमित शर्मा/झाबुआ। झाबुआ जिले के पेटलावद मे शीतला माता मंदिर चौक इलाके मे बीती रात एक शख्स को मासूम बच्चो के साथ सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया गया। यह शख्स स्वास्थ विभाग मे संविदा पर कार्यरत है ओर पेटलावद के साथ साथ पास के रायपुरिया कस्बे मे लैबोरटरी सहायक के पद पर तैनात है पेटलावद के एसडीओपी राकेश व्यास ने बताया कि कल रात कुछ पैरेंट्स राजकुमार उर्फ राजू नामक इस शख्स को पकडकर थाने लाये थे। उनका आरोप है कि विगत एक पखवाड़े से यह शख्स उनके छोटे छोटे बच्चो को अपने घर मे किसी भी बहाने बुलवाता था ओर अश्लील हरकते करता था। बच्चों ने इसकी शिकायत अपने अभिभावकों से की तब उक्त आरोपी को रंगे हाथो पकडकर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 7/8 ओर 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मासूम बच्चों से अश्लील हरकते करता संविदा कर्मचाारी गिरफ्तार
October 24, 2015