पत्नी और बेटे को जहर खिलाफ फांसी पर झूल गया युवा व्यापारी

उज्जैन। प्रॉपर्टी ब्रोकिंग का काम करने वाला एक युवा व्यापारी पारिवारिक कलह से इतना तंग हो गया कि पत्नी और बेटे को जहर खिलाकर खुद भी फांसी पर झूल गया। लोगों को पता तो तब चला तब लाशों से बदबू आने लगी।

जानकारी के मुताबिक पत्नी योगिता और बेटे अभिषेक का शव जमीन पर नीचे पड़े थे, जबकि सतीश सैनी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।  माना जा रहा है कि पत्नी और बेटे की जहरीला पदार्थ देकर हत्या के बाद प्रापर्टी का काम करने वाले सतीश सैनी ने अपनी जान दे दी। आशंका जताई जा रही है कि शव तीन से चार दिन पुराने हो सकते है। पड़ोसियों ने बदबू से परेशान होकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा, तो वहां तीनों के शव मिले।

सतीश ने योगिता से ढाई साल पहले लव मैरिज की थी। योगिता का दो बार पहले तलाक हो चुका था, जबकि सतीश भी शादीशुदा था। सतीश और योगिता की कोई संतान नहीं थी। सतीश और पहली पत्नी का 12 वर्षीय बेटा अपने पिता के साथ रहता था। सतीश और योगिता की शादी के बाद से ही दोनों के परिजनों ने उनसे नाता तोड़ लिया था। सतीश की एक बेटी नाना-नानी के पास रहती है। वो इस घटना के बाद मौके पर भी नहीं आए।

वहीं सतीश और योगिता के परिजन सुनेर पहुंच गए, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस के आला अफसर पहुंच गए है, जबकि जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!